क्या रह गया है अब मेरे पास ,
मात्र शब्द मेरे
कभी टूट जाते है ,
कभी बिखर जाते है ,
कभी गुनगुनाते है , शब्द मेरे
क्या होगा मेरा
अगर किसी ने छीन लिए ,
कभी कभी कुछ भी नही
कह पाते है , शब्द मेरे
मुझे रुलाते है ,
मुझे हँसाते है ,
मुझे समझाते है , शब्द मेरे
मन मेरा तेरा आभारी है ,
ओ शब्द मेरे..... .