“ एनकाउंटर कक्ष “
“ महाकंकाल एनटरप्राइजेज़ “
“ शादी की सबसे बड़ी क्रान्ति “
“ यहाँ विज्ञापन ना चिपकाए - आदर्शानुसार “
यूं तो मुझे घर और ऑफिस के चक्कर मे हमेशा ही हड़बड़ी होती रहती है | पर ये क्या हो रहा है ..... जो पिछले दिनो मैंने ऑफिस या बाज़ार आते जाते , दीवारों पर /दुकानों के साइन बोर्ड / या किसी सूचना पट पर लिखे हिन्दी वाक्यो को कुछ इस तरह से पढ़ लिया | जबकि वहाँ लिखा था –
“अनाउंसमेंट कक्ष”
“महांकाल एनटरप्राइजेज़”
“सदी की सबसे बड़ी क्रान्ति”
“यहाँ विज्ञापन ना चिपकाए – आदेशानुसार”
क्या सबके साथ ऐसा होता रहता है ????
1 टिप्पणी:
हाँ ....ऐसा होता है ..कभी-कभी
एक टिप्पणी भेजें