फ्री एवं सशुल्क(paid) OTT चेनल / सब्स्क्रिप्शन फीस का विवरण
(अस्वीकरण(Disclaimer डिस्क्लेमर ) :: यह जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न वेबसाइट स्त्रोतो से एकत्रित कर पाठको के सुलभ संदर्भ हेतु संकलित कर सरल शब्दो मे प्रस्तुत की गयी है । तथ्य और आंकड़े (facts and figures) व शुल्क (fees) सम्बंधी जानकारियां पूर्ण सावधानी से सकलित किये गये है तथापि वर्तमान मे प्रचलित /वास्तविक तथ्य पूर्ण जनकारी हेतु पाठक सम्बंधित कम्पनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर यथार्थ मे जांच करना सुनिश्चित करे।)
मित्रो पिछ्ले ब्लॉग (ब्लॉग की लिंक - यहां क्लिक करें) मे हमने OTT के विषय मे कुछ बेसिक जानकारी प्राप्त की और प्रमुख बिंदू और निष्कर्ष ये निकल के आया कि -
⇒भारत मे इन दिनो जैसे जैसे इंटरनेट का प्रचार प्रसार बढ रहा है , OTT पर मनोरंजन के प्रोग्राम अत्यधिक लोकप्रिय हो रहे है।
⇒विभिन्न मिडिया कम्पनियों द्वारा अपने OTT चेनल लॉन्च किये गये है ।
⇒ दर्शको को OTT के प्रोग्राम देखने के लिये एक दमदार इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है।
⇒OTT के प्रोग्राम Laptop/ Computer/Tablet/Device / Smart TV पर देखे जा सकते है ।
आइये अब जाने कि विभिन्न OTT प्लेट्फोर्म के लिये सामान्यत: कितना मासिक खर्च करना होगा, इनके सब्स्क्रिप्शन पैकेज क्या क्या है , क्या कोइ OTT चेनल दर्शको को मुफ्त मे
प्रोग्राम दिखा रहे है ??? इस प्लेट्फोर्म पर कौन से प्रोग्राम सुपर हिट हो चुके है , क्या है जो इसे इतना लोकप्रिय बनाता है , इसके फायदे नुकसान क्या है ।
🔰 सबसे पहले देखते है कि फ्री/नि:शुल्क OTT चेनल प्लेट्फॉर्म कौन कौन से है-
इन दिनो दो न:शुल्क चैनल , MX Player और Voot वूट , दो सशक्त OTT चेनल दर्शको को खूब भा रहे है।
OTT चेनल का नाम
MX player- यह
भारत में लोकप्रिय
ओटीटी प्लेटफार्मों में से एक है जो अपने दर्शकों को फिल्मों, वेब श्रृंखला, सोप, लघु फिल्मों और संगीत आदि
के मनोरंजक कार्यक्रम प्रदान करता है।इस पर प्रोग्राम कइ भाषाओ (
अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, )में उपलब्ध है। |
शुल्क
Free |
वेब एड्रेस
https://www.mxplayer.in |
Voot - VOOT
भारत में एक और मुफ़्त
ओटीटी सेवा है। अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ऐप डाउनलोड करें और विभिन्न प्रकार
के मनोरंजन कार्यक्रम मुफ्त में देखने के लिए तैयार रहें। आपको अपने फेसबुक,
गूगल या ईमेल अकाउंट का
उपयोग करके एक वूट अकाउंट सेट करना होगा।
|
Free
|
https://www.voot.com |
🔰 एक खास बात यह है कि YOUTUBE (यु ट्युब ) ,डेली मोशन (Daily motion) विमियो (vimio)आदि विडियो अपलोड करने हेतु ओपन प्लेटफॉर्म है , जिस पर विभिन्न प्रकार एवं जोनर के विडियो कार्यक्रम युज़र द्वारा अपलोड किये जा सकते है एवं मुफ्त मे देखे जा सकते
है । परंतु ये OTT प्लेटफोर्म नही है ।
🔰 अब सशुल्क(Paid) चेनलो की बात करे - वर्तमान मे भारत मे हॉटस्टार चेनल (डिज़नी के स्वामित्व मे) नम्बर एक पर बना हुआ है, जिसकी प्रति माह सबस्क्राइबर संख्या लगभग 4 करोड है । इस चेनल पर खेलो के सीधे प्रसारण किये जाते है । साथ ही विश्व के नामी सुपर हिट प्रोग्राम शो भी उपलब्ध है।
🔰 भारत के टॉप 7 लोकप्रिय OTT (Best 7 OTT
Platforms In India)
टॉप 7 लोकप्रिय OTT चेनलो की सूचि एवम उनकी मासिक/वार्षिक सदस्यता शुल्क की जानकारी निम्नानुसार है-
OTT चेनल का नाम
|
मासिक/ वार्षिक शुल्क (Subscription Package details)
|
किस कार्पोरेट बिज़नेस/घराने से सम्बंधित है
|
वेब एड्रेस
|
हॉटस्टार(Hotstar)
|
-Rs. 299 per
month
-Rs. 1499 per
year
|
डिज़नी मिडिया
ग्रुप
|
https://www.hotstar.com/
|
नेटफ्लिक्स(Netflix) |
-Rs.199permonth(mobile plan)
-Rs. 499 (Basic plan for Smart TV)
-Rs. 649 (Standard Plan)
-Rs. 799 (Premium Plan)
|
नेटफ्लिक्स(Netflix) अमेरिका की मिडिया सर्विस
प्रोवाइडर कम्पनी है ।
|
https://www.netflix.com/
|
प्राइमविडियो(Amazon Prime ) |
-Rs. 299 per month
-Rs. 999 per year
|
अमेज़न , अमेरिका की इंटरनेट विडियो ऑन डिमांड सर्विस
|
https://www.primevideo.com
|
आल्ट बालाजी(ALTBalaji) |
-Rs. 100 for 3 months
-Rs. 300 for an year
|
बालाजी टेलीफिल्म्स लि.
|
https://www.altbalaji.com/subscribe
|
सोनी लिव (SonyLIV) |
-Rs. 29 for 7 days
-Rs. 99 for 30 days
-Rs. 299 for 6 months
-Rs. 499 for one year
|
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया प्रा.लि.
|
https://www.sonyliv.com/selectPack
|
इरोज़ नाउ(Iros Now) |
-Premium member
by paying just Rs. 49 per month
-Rs. 79 per 3
months or Rs. 399 per year
|
एरोस प्रा. लि.
|
https://erosnow.com
|
ज़ी-फाइव(Zee5) |
-Rs. 99 per month
-Rs. 599 per 6 months
-Rs. 999 per year
|
एस्सेल ग्रुप(ज़ी एंटरटेन्मेंट लि.)
|
https://www.zee5.com/myaccount/subscription
|
- इसके अलावा और भी चैनल सक्रिय रूप से व्यूअर्स के मनोरंजन हेतु उपलब्ध है। इनमे कुछ प्रमुख है - YouTube (open platform), Discovery Plus, Spuul, BigFlix , Jio Cinema, Ullu, Mubi, HOOQ , Yupp TV इत्यादि। साथ ही क्षेत्रीय भाषाओ के प्रोग्राम के लिये भी अलग OTT चैनल उपलब्ध है ।
आशा है आप के लिये यह जानाकारी लाभकारी सिध्ध होगी।
अगली पोस्ट मे हम देखेंगे OTT प्लेट्फोर्म के अब तक के हिट/सुपर हिट प्रोग्राम कौन से है । साथ ही यह जानना भी जरुरी है कि सामाजिक जीवन स्तर पर OTT प्लेट्फोर्म के सकारात्मक अथवा नकारात्मक पहलू क्या हो सकते है ।
इस पोस्ट पर अपने विचार जरुर व्यक्त करे एवं टीप्पणी दे।
अगली पोस्ट मे हम देखेंगे OTT प्लेट्फोर्म के अब तक के हिट/सुपर हिट प्रोग्राम कौन से है । साथ ही यह जानना भी जरुरी है कि सामाजिक जीवन स्तर पर OTT प्लेट्फोर्म के सकारात्मक अथवा नकारात्मक पहलू क्या हो सकते है ।
इस पोस्ट पर अपने विचार जरुर व्यक्त करे एवं टीप्पणी दे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें