“रूपे” - Rupee +Payment
= RuPay
रूपे “RuPay” डेबिट कार्ड का नाम आप सभी ने सुन रखा है ।यह कोइ नई वस्तु नही है । आप मे से कईयो ने इसका उपयोग भी किया है और अभी भी कर रहे है । सन 2012 मे नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा RBI गाइड लाइन के अनुरूप रूपे “RuPay” डेबिट कार्ड को लॉन्च किया गया तथा सन 2017 मे रूपे “RuPay” क्रेडिट कार्ड लॉन्च
किया गया ।
यह एक पेमेंट गेटवे कार्ड है , ठीक उसी तरह जिस तरह मास्टर कार्ड एवं विसा कार्ड है ।
रुपे “RuPay” कार्ड लॉन्च करने की आवश्यकता क्यो पडी-
भारत मे पेमेंट कार्ड के रूप मे मास्टर कार्ड/ विसा कार्ड इत्यादि का प्रचलन बहुत पुराना है । पिछले लगभग 45 वर्षो से भारतीय बैंको द्वारा अपने ग्राहको को क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के रूप मे मास्टर व विसा कार्ड दिये जाते रहे है। ये दोनो कार्ड विदेशी कम्पनियो के स्वामित्व के है । और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि भारत मे हमारे द्वारा मास्टर या विसा कार्ड से किये गये प्रत्येक कार्ड ट्रांजेक्शन पर इन को एक निश्चित राशि कमिशन फीस के रूप मे अदा की जाती है । जिसके कारण देश का बहुत सारा पैसा ट्रांजेक्शन कमिशन के भुगतान के रूप मे विदेशो मे चला जाता है ।
90 के दशक के बाद भारतीय अर्थ्व्यवस्था मे खासी प्रगति हुई और सन 2000 के बाद तो इसमे जबर्दस्त उछाल आया । देश मे बैंक आधारित पेमेंट का प्रचलन बढ गया । सभी बैक मे सोफ्ट्वेयर के माध्यम से बैंकिंग कार्य किये जाने लगे । कईं प्रायवेट बैंक भी बाजार मे आए।
ऑन लाइन पेमेंट गेट -वे भी प्रचलन मे आये। बेंक अपने ग्राहको को बैंक खातो के साथ क्रेडिट/डेबिट कार्ड की सुविधा देने लगे। कमर्शियल गतिविधियो मे क्रेडिट/डेबिट कार्ड द्वारा भुगतान ट्रांजेक्शन की संख्या मे कई गुना बढोतरी हो गयी। ऐसे मे कमीशन फीस के रूप मे करोडो रूपयो का विदेशी मुद्रा भुगतान विदेशी कार्ड कम्पनियो को होने लगा। और हमारा पैसा देश के बाहर जाने लगा ।
ऐसे समय एक भारतीय कार्ड पेमेंट गेट -वे व्यवस्था शुरु करने की आवश्यकता प्रतीत हुइ, ताकि भारतीय पेमेंट गेट -वे द्वारा ग्राहको को सरल , वित्तीय ट्रांजेक्शन सुविधा मिल सके, और जिसमे ट्रांजेक्शन कमिशन के रूप मे ली गया फीस विदेशी कार्ड कम्पनियो को नही बल्कि RBI को अदा की जाएगी एवं हमारा पैसा देश के अंदर ही रहे।
कार्ड का नाम “रूपे” - यह नाम दो शब्दो Rupee +Payment = RuPay इस तरह रखा गया है ।
वर्तमान मे सभी प्रमुख बेंक “RuPay”कार्ड को सपोर्ट करते है ।कुल 598 सरकारी,निजी क्षेत्र के व सहकारी बैंक अपने ग्राहको को रुपे कार्ड जारी कर रहे
है । साथ ही लगभग 50लाख Pos (Point of
sale)/कमर्शियल प्रतिष्ठान रुपे कार्ड द्वारा भुगतान को स्वीकार करते है |
भारतीय बाजार एवं वाणिज्यिक परिवेश मे रुपे कार्ड के कई फायदे है-
(i)
कम लागत और वहन करने योग्य कीमत - घरेलू स्तर पर होने वाले ट्रांजेक्शनो मे प्रत्येक लेनदेन के लिए क्लियरिंग और निपटान की लागत कम होगी। इससे लेन
देन सस्ती कीमत पर होगा व कार्ड के उपयोग को बढावा मिलेगा।
(ii)
कस्टमाइज़्
कार्ड-: RuPay घरेलू योजना होने के नाते भारतीय उपभोक्ताओं के लिए आवश्यकतानुसार
सेवाओ का कस्टमाइजेशंन उपलब्ध होगा।
(iii)
भारतीय उपभोक्ताओं के
डेटा की सुरक्षा व संरक्षण: RuPay कार्ड के ट्रंज़ेक्शन देश के अंदर ही होंगे अत: लेनदेन से संबंधित सूचनाए व डेटा विदेशी कम्पनियो से साझा करने की जरुरत नही
होगी । ये डेटा देश मे ही स्टोर होगा।
(iv)
ग्रामीण
क्षेत्रो मे पहुंच – प्राय: मास्टर/विसा कार्ड का मार्केट महानगरो व शहरी क्षेत्रो
मे ही सिमित पाया जाता है । RuPay कार्ड की ग्रामीण क्षेत्रो मे उपलब्धता होने के कारण वहां
के उपभोक्ताओ के लिये विभिन्न बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं
के नए विकल्प उपलब्ध होते है ।
(v)
इंटरऑपरेबिलिटी- RuPay कार्ड द्वारा
विभिन्न
भुगतान प्लेटफार्मों ( online भुगतान,mobile भुगतान,
चेक भुगतान इत्यादि) उत्पादों के बीच इंटरऑपरेबिलिटी (अंतर संचालन ) की सुविधा है ।
वेब साइट- https://www.npci.org.in और https://www.rupay.co.in पर रूपे RuPay के विषय मे अधिकारिक सूचनाए उपलब्ध है।
मित्रो, रूपे विषय पर अपने विचारो से अवश्य अवगत
कराए । विषय सम्बंधी प्रश्न या अधिक जानकारी के लिये हमे
लिखे। एवं कृपया ब्लॉग पसंद आया हो तो नीचे कमेंट जरूर करे।
(disclaimer:
उपरोक्त जानकारी विभिन्न स्त्रोतो से संकलित कर पाठको के लिये सरल शब्दो मे प्रस्तुत की गयी
है। तथ्य एवं आकडो(Facts and Figures) की जानकारियां पूर्ण सावधानी से सन्कलित की गयी है।
तथापि पाठक वर्तमान, वास्तविक जानकारी हेतु सम्बंधित अधिकारिक
वेब साइट से सत्यापित करना सुनिश्चित करें )
2 टिप्पणियां:
RuPay card की सरल शब्दों मे विस्तृत जानकारी दे कर अच्छे से बताया है. हमारा स्वयं का स्वदेशी payment gateway होना हमे गौरवांवित भी कर्ता है..
आपकी टीप्पणी के लिये धन्यवाद,
रूपे का सही तरीके से प्रचार प्रसार हो तो यह बहुत अछा विकल्प है कार्ड पेमेंट के लिये।
मेरे टेक्नॉलॉजी ब्लॉग पर आपके विचार व सुझाव अवश्य दीजिये।
एक टिप्पणी भेजें