शनिवार, 6 जून 2020

OTT प्लेट्फोर्म क्या है ( what is OTT platform)

इन दिनो OTT प्लेट्फ़ॉर्म के बडे चर्चे है ।

लॉक डाउन के समय मे जब बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्मे रिलिज़ नही हो पा रही है  , क्योकि सिनेमा घर बंद है, मॉल बंद है तो जाहिर है के मॉल के अंदर स्थित मल्टीप्लेक्स - आइनॉक्स, फन सिनेमा, सिनेपॉलिस ,PVR  इन सब मे भी सिनेमा का प्रदर्शन बंद हो गया है ।

पर वे फिल्म निर्माता क्या करे जिनकी फिल्मे बन कर तैयार है परंतु लॉक डाउन टाइम मे सिनमा हाल बंद होने की वजह से प्रदर्शित नही हो पा रही है । 

ऐसे मे फिल्म निर्मातओ ने एक रस्ता निकाला है और वो है अपनी फिल्मो को OTT प्लेट्फ़ॉर्म पर रिलिज़ करने का।

सुनने मे आ रहा है कि कुछ नई फिल्मे जल्दी हि OTT प्लेट्फ़ॉर्म पर आ रही है । फिल्म "गुलाबो सिताबो" ( अमिताभ बच्चन और आयुष्यमान खुराना ) 8 जून को अमज़ोन प्राइम पर दिखाई जाएगी। विद्या बालन की शकुंतलादेवी भी अमज़ोन प्राइम पर रिलिज़ होगी।

(इंडियन एक्स्प्रेस की वेब साइट लिंक पर OTT प्लेट्फ़ॉर्म पर रिलिज़ हो रही फिल्मो की और विस्त्रुत जानकारी मिल जाएगी https://indianexpress.com/photos/entertainment-gallery/ott-platforms-movie-releases-gulabo-sitabo-ghoomketu-and-more-6409198/)

तो OTT क्या है...OTT का मतलब है ओवर द टॉप  मिडिया  सर्विस

 इसमे सीधे इंटरर्नेट के माध्यम से दर्शको को मिडिया कंटेंट उपलब्ध कराया जाता है। विभिन्न प्रकार के मिडिया कंटेंट जैसे फिल्मे, सिरियल ड्रामा, लघु फिल्मे, गीत संगीत , एजुकेशन विडिओ इत्यादि को इंटरनेट के माध्यम से सीधे देख सकते है और इसके लिये किसी टीवी चेनल या सिनेमाघर ,मल्टीप्लेक्स की आवश्यकता नही है । 

परंतु  आपके पास एक दमदार हाइ स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है, जिसके माध्यम से आप अपने कम्प्युटर या स्मार्ट TV पर OTT के प्रोग्राम देख सकते है ।

वर्तमान मे भारत मे उपलब्ध प्रमुख और लोकप्रिय OTT प्लेट्फोर्म है-

अमेजन प्राइम
नेट्फ्लिक्स
टीवीएफ
अ‍ॅल्ट बालाजी
हॉट स्टार
सोनी लिव
 ज़ी5 
..
इसके अलावा लगभग सभी बडे मिडिया हाउस /चैनलो/टेलीकॉम कम्पनीयों ने  अपने अपने OTT प्लेट्फोर्म लॉन्च कर दिये है । जाहिर है कि ये सभी OTT प्लेट्फोर्म को एक बडे उभरते हुए मार्केट के रूप मे देख रहे है । 
वैसे भारत मे OTT प्लेट्फोर्म की शुरुआत वर्ष 2010 मे ही हो गयी थी ।

OTT प्लेट्फोर्म पर मासिक या वार्षिक सब्स्क्रिप्शन (ग्राहक बनना)   फीस दे कर मेम्बरशिप ली जा सकती  है ।
कुछ OTT प्लेट्फोर्म नि:शुल्क भी  मिडिया कंटेंट  उपलब्ध कराते है।

लॉक डाउन  समय मे OTT प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता बहुत बढ गयी है । यह कहना गलत नही होगा कि बहुत जल्दी भारत मे OTT प्लेट्फोर्म पर मिडिया की लोकप्रियता ( संगीत/फिल्म/ सेरियल ड्रामा स्तेज प्ले इत्यादि)  व्यापक रूप ले लेगी। 

आने वाले ब्लॉग मे हम जानेगे कि OTT प्लेट्फोर्म के उपयोग हेतु सामान्यत: कितना मासिक खर्च करना होगा, इस प्लेट्फोर्म पर कौन से प्रोग्रम सुपर हिट हो चुके है , क्या है जो इसे इतना लोकप्रिय बनाता है , इसके फायदे नुकसान क्या है ।

कोई टिप्पणी नहीं: