इमोजी का जादुई संसार -
हम सभी
इस बात
से भली
भांती परिचित
है कि
इमोजी सचित्र प्रतीक चिन्ह होते है जिन्हे टेक्स्ट के साथ में इनलाइन उपयोग किया जाता है। इमोजी आम तौर पर छोटे छोटे रंगीन चित्र रूप में प्रस्तुत किए जाते हैं। ये सचित्र चिन्ह विभिन्न प्रकार के वस्तुओं, भावनाओं या गतिविधियों को दर्शाते हैं । जैसे - चेहरे, मौसम, वाहन ,भवन, भोजन और पेय, जानवरों , पौधों, कंप्यूटर, इत्यादि ।
हम सभी एक-दूसरे को प्रतिदिन इमोजी भेजते हैं और धन्यवाद, बधाई,
प्यार,या विभिन्न भावो /विचारों को दर्शाते और व्यक्त करते है ।
😃इमोजी का इतिहास
मित्रो, इमोजी की कहानी बडी दिल्चस्प है । 1990 के दशक के अंत में, जापानी फोन कंपनी एनटीटी डोकोमो में एक युवा इंजीनियर, शिगाकेतु कुरैता, एक प्रोजेक्ट पर कार्य् रत थे । इस प्रोजेक्ट के अंतरगत मोबाइल टेक्स्ट मेसेज के साथ प्रतीक चिन्हो के माध्यम से संदेशो को प्रतिपादित किया जाना था ताकि इन प्रतीक चिन्हो के द्वारा युजर अपनी भावनाओ को प्रस्तुत कर सके ।
युवा इंजीनियर, शिगाकेतु कुरैता द्वारा अलग अलग तरह के कुल 176 आइकॉन बनाए गए जिसमे अलग अलग भावनाओ का चित्रण था ।आइकन के इस सेट को इमोजी कहा गया था, जापानी भाषा मे जिसका विषेश अर्थ है ।
जापानी भाषा मे शब्दों का संयोजन = चित्र के लिए – इ और केरेक्टर के लिए - मोजी। इस प्रकार इमोजी ।
😃इमोजी सर्विस का सुपर हिट होना -
मोबाइल कम्पनी की इमोजी सर्विस बड़ी हिट रही । SMS के साथ इमोजी सर्विस युवाओ मे अत्यधिक लोकप्रिय हो गई । 90 के दशक मे और सन 2000 आते आते ई-मेल व SMS सेवाओ का काफी विस्तार हो चुका था। जिनमे टेक्स्ट मेसेज भेजे जाते थे । कई बार शब्दो के स्थान पर छोटे आइकॉन से अपनी बात रखने व भावनाए व्यक्त करने मे आसानी होती है । इमोजी के माधयम से विभिन्न मानवीय भावनाए जैसे हास्य, निराशा, भावुक्ता,प्रसन्नता, इत्यादि को सही तरीके से दर्शाया जाने लगा।
मोबाइल कम्पनी की इमोजी सर्विस बड़ी हिट रही । SMS के साथ इमोजी सर्विस युवाओ मे अत्यधिक लोकप्रिय हो गई । 90 के दशक मे और सन 2000 आते आते ई-मेल व SMS सेवाओ का काफी विस्तार हो चुका था। जिनमे टेक्स्ट मेसेज भेजे जाते थे । कई बार शब्दो के स्थान पर छोटे आइकॉन से अपनी बात रखने व भावनाए व्यक्त करने मे आसानी होती है । इमोजी के माधयम से विभिन्न मानवीय भावनाए जैसे हास्य, निराशा, भावुक्ता,प्रसन्नता, इत्यादि को सही तरीके से दर्शाया जाने लगा।
😃इमोजी क्या है? स्माइली फेस ? –
इमोजी ग्राफिक सिंबल है और ये सिर्फ स्माइली फेस नही है , बल्कि अलग अलग विषयो के, अलग-अलग क्षेत्रों से सम्बंधेत बहुत सारे आइकॉन हैं जो आज के स्मार्टफोन चलित वार्तालापों मे बहुतायत मे प्रयोग किये जा रहे है । विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे - फेसबूक, व्हाट्स एप , SMS, चैट सभी जगह टेक्स्ट टाइपिंग के साथ साथ इमोजी का प्रयोग आम बात है । इमोजी के उपयोग से सरल टेक्स्ट संदेश में हास्य , व्यंग्य, व्यक्तित्व ,प्रसन्नता, दुख, इत्यादि के संदर्भ को समावेशित किया जाता है ।
😃इमोटीकोंस के बारे मे-
क्या आप जानते है कि इमोजी के आने से बहुत पहले भी टेक्स्ट संदेशो मे भावनाए दर्शाने के लिये ग्राफिक्स और सिमबॉल के प्रयोगो का प्रयास किया गया था । इन ग्राफिक्स और सिमबॉल को इमोटिकॉन्स कहा जाता है। इमोटिकॉन्स की वास्तविक शुरुआत 1982 मे हुई थी । इन्हे कीबोर्ड पर विभिन्न की-कॉम्बीनेशंस से बनाया जाता है , जैसे –
चेहरे की अभिव्यक्ति का एक विज़ुअल प्रतिनिधित्व बनाने के लिए जैसे कि
:-) या :-( क्रमशः खुश चेहरे या उदास चेहरे के लिए ।
(•ω•)
(^̮^) फेस एक्स्प्रेशन सिम्बोल ।
धीरे धीरे इमोटिकॉन्स के चिन्ह लोकप्रिय होते गये। समय के साथ और अधिक आइकन बन कर आए परंतु विभिन्न डिवाइस के बीच एवं मोबाइल सर्विस प्रदाताओं के साथ इनकी कम्पेटीबिलिटी नही बन पायी । एक डिवाइस पर जो इमोटीकोन अच्छे से दिखता था वही अन्य प्रकार के डिवाइस मे बिगडे स्वरूप मे प्रदर्शित होने लगा । अत: वास्तव में इनके लिये मानकीकरण (standardization) की आवश्यकता प्रतीत होने लगी।
😃इमोजी मानकीकरण(Standardisation) - यूनिकोड कंसोर्टियम
वर्ष 2010 में यूनिकोड कंसोर्टियम ने इमोजी के मानकीकरण के लिये प्रयास आरम्भ किया । यूनिकोड कंसोर्टियम एक नॉन प्रोफिट ग्रुप है जिसमे टेक्नोलोजी कम्पनियां एवं टेक्नोलोजी वालेंटियर कार्यरत है और जिन्हे भाषा विज्ञान के विषय मे व्यापक जानकारी है ।
यूनिकोड कंसोर्टियम ने एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइसों , विंडोज और एप्पल कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध ग्राफिक सिमबॉल(चिन्हो) की एक मानकीकृत लाइब्रेरी बनाई। इस प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक प्लेटफोर्म के लिये विशेष आइकॉन के डिजाइन अलग अलग पाये गये , लेकिन अर्थ समान थे। सभी के लिये मानक छोटे कार्टून चित्रों को विकसित कर इनके माध्यम से संवाद करने के लिए लगभग एक युनिवर्सल(सार्वभौमिक) प्रणाली बनाई गयी ।
2020 तक, यूनीकोड मानक में 3200 से अधिक इमोजी सूचीबद्ध हैं। यूनिकोड कंसोर्टियम हर साल, नए आइकनों के बारे में 100 से अधिक प्रस्तावों की समीक्षा करता है। श्रेष्ठ प्रतीकों को यूनिकोड वेब साइट पर सार्वजनिक समीक्षा के लिए अपलोड किया जाता है, और समीक्षा के उपरांत अनुचित इमोजी चिन्हो को हटा दिया जाता है । कंसोर्टियम द्वारा जीवित व्यक्तियों,देवी- देवताओं और व्यवसायिक चिन्हो पर आधारित इमोजी को अस्वीकार कर दिया जाता है ।
😃इमोजी का उपयोग सभी के लिये –
यह एक बहुत ही अछी बात है कि इमोजी को कंसोर्टियम द्वारा मानकीकृत किया गया है, लेकिन वे किसी भी तरह ट्रेडमार्क या कॉपीराइट नहीं हैं। Emojis का उपयोग किसी भी उद्देश्य से कोई भी कर सकता है । यह ओपन सोर्स और स्वतंत्र हैं, ।
😃विलोपित इमोजी –
कुछ इमोजी है जो अब ज्यादा उपयोग मे नही आते है , समय के साथ जिन वस्तुओ का विलोप होता गया उनसे सम्बंधित इमोजि भी अनुपयोगी होती गयी । उदाहरण – फ्लॉपी डिस्केट इमोजी 💾 , एनालॉग टेलीफोन इमोजी ☎, फैक्स मशीन📠, पेजर 📟 , विडियो केसेट 📼
😃इमोजी –कुछ इंटरेस्टिंग फेक्ट्स
-
क्या आप जानते है कि 2015 से 2017 तीन वर्षो तक "crying
with laughter" face दुनिया का सबसे लोकप्रिय इमोजी था।
-
" crying with
laughter" face इतना लोकप्रिय् हुआ कि ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने इसे वर्ष के शब्द के रूप में चुना।
-
वर्ष 2019 तक इमोजी के वर्जन13 तक रिलीज हो चुके है । अब 2020 मे इमोजि का वर्जन 14 रिलीज होगा ।
-
ब्रिटेन के “टेलीग्राफ” द्वारा दी गयी रिपोर्ट के अनुसार यू.के. मे wine emoji वाइन इमोजी सब्से ज्यादा भेजी गयी। जबकि अमेरिका मे crown इमोजी व आस्ट्रेलिया मे drug-related
emojis भेजी गयी । [sources: Miller, Levy Gale].
-
आरंभ मे सभी ईमोजी के skin tones (such as in the "thumbs
up" or "praying hands" emojis) श्वेत वर्ण के रखे गये थे । परंतु 2015 मे यूनीकोड कंसोर्शियम द्वारा पांच रंगो के skin tones विकल्प प्रस्तुत किये गये । जिनमे "pale skin tone",” darker skin
tones “सिम्पसंस येलो"
और ये सभी विकल्प युजर द्वारा बहुत पसंद किये गये।
-
एक शोध के अनुसार टेक्स्ट के साथ इमोजी का अत्यधिक प्रयोग करना इनका दुरुपयुग एवं युजर की अपरिपक्वता के रूप में माना जा सकता हैऔर युजर की बुद्धिमत्ता व कार्यक्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है ।
-
ऐसे भी केस है जिसमे कई बार व्यक्ति को गलत ईमोजी भेजे जाने के कारण आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए है ।वर्ष 2016 मे , एक फ्रांसीसी व्यक्ति को अपनी पूर्व प्रेमिका को हैंडगन इमोजी भेजने के लिए तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी। अदालत ने माना कि उनके इमोजी संदेश से मौत की धमकी देने का बोध होता है । (साभार इंटर्ने ट् लिंक- https://www.telegraph.co.uk/news/2016/03/31/frenchman-jailed-for-three-months-for-sending-ex-girlfriend-gun/)
तो यह था इमोजी के बारे मे सब कुछ्।
मित्रो, इमोजी के सम्बंध मे अपने विचारो से अवश्य अवगत कराए । विषय सम्बंधी प्रश्न या अधिक जानकारी के लिये हमे लिखे। एवं कृपया ब्लॉग पसंद आया हो तो नीचे कमेंट जरूर करे।
(disclaimer:
उपरोक्त जानकारी विभिन्न स्त्रोतो से संकलित कर पाठको के लिये सरल शब्दो मे प्रस्तुत की गयी है। तथ्य
एवं आकडो(Facts and Figures) की
जानकारियां पूर्ण सावधानी से सन्कलित की गयी है। तथापि पाठक वर्तमान, वास्तविक जानकारी हेतु सम्बंधित अधिकारिक वेब साइट से
सत्यापित करना सुनिश्चित करें )