मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020

ऑन लाइन शॉपिंग में प्रॉडक्ट रिव्यू एवं रेटिंग का महत्व-


ऑन लाइन शॉपिंग

वर्तमान समय में शायद ही कोइ होगा जो ऑन लाइन प्रॉडक्ट खरीदी नहीं करता होगा । इंटर नेट के इस युग में ढेरो ऑन लाइन शोपिंग वेब साइटे उपलब्ध है । उपभोक्ता को अनगिनत विकल्प उपलब्ध है । इन में से अपनी आवश्यकता के प्रोडक्ट का चयन वाकई कठिन कार्य लगता है ।

ऐसे समय आवश्यकता होती है किसी ऐसे स्त्रोत की , जहाँ प्रोडक्ट के बारे में रिव्यू के माध्यम से सही, प्रामाणिक व सटीक जानकारी उपलब्ध हो एवं ग्राहक को अपना प्रॉडक्ट चुनने में आसानी हो। विभिन्न प्लेट्फॉर्म पर उपलब्ध प्रॉडक्ट रिव्यू एवं रेटिंग एक ग्राहक के लिये बहुत सहयक सिध्ध होती है ।

 इंटरनेट की वायरल प्रकृति लाखों लोगों को प्रभावित करने के लिए सोशल मीडिया और अन्य उपयोगकर्ता-निर्मित सामग्री, जैसे रेटिंग और समीक्षा की अनुमति देती है।

उपभोक्ताओं के लिए रेटिंग और समीक्षा क्यों मायने रखती है?

 उपभोक्ता का विश्वास:   प्रॉडक्ट की रेटिंग और समीक्षाएँ निस्संदेह उपभोक्ताओं को आसानी से सुलभ और सुगम जानकारी प्रदान करते हैं और उन्हें खरीदारी की सूचनाए  और उद्देश्यपूर्ण निर्णय लेने में मदद करते हैं।लगभग 90% उपभोक्ता कहते हैं कि खरीद के फैसले ऑनलाइन समीक्षाओं से प्रभावित होते हैं।


उपभोक्ता का मत व प्रतिक्रिया : रेटिंग और समीक्षाएं उपभोक्ताओं को दुनिया भर के उत्पादों और कंपनियों के बारे में अपनी प्रतिक्रिया साझा करने के लिए एक तात्कालिक और सार्थक मंच देती हैं।  उपभोक्ताओं को भी  सुना जा रहा है । उपभोक्ताओं को अपनी राय देने  का अवसर प्राप्त होता है।

ब्रांड एवं कम्पनी की गुणवत्ता: रेटिंग और समीक्षा ब्रांड को उपभोक्ता डेटा का अमूल्य स्रोत प्रदान करते हैं, जिससे उन्हें उपभोक्ताओं की बेहतर समझ प्राप्त करने में मदद मिलती है और वे जान सकते है कि ग्राहक किसी प्रकार के उत्पाद की तलाश में रहते हैं। वे  ग्राहकों की पसंद और नापसंद को समझने में सक्षम बनाते हैं। इन 'बाहरी लोगों के दृष्टिकोण' का उपयोग भविष्य के विपणन अभियानों को आकार देने के साथ-साथ नई लीड उत्पन्न करने और अंततः बिक्री बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।

 

गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

गेमिंग लैपटॉप (Gaming Laptop) का ऑफिस (कार्य) मे उपयोग कितना उचित?

 


आप सभी जानते है कि वर्तमान मे लेपटॉप मार्केट मे दो प्रकार के लेपटॉप मिल रहे है । 

 सामान्य(नॉर्मल)  लेपटॉप और गेमिंग लेपटॉप ।  

 इन दिनो गेमिंग लैपटॉप बहुत ज्यादा चलन मे पाये जा रहे  है । गेमिंग के शौकीन युवाओ के लिये विभिन्न गेमिंग चैनल्स  और प्लेटफॉर्म या आकर्षक गेमिंग वेब साइट पर  गेमिंग के नए नए व लुभावने विकल्प उपलब्ध है । गेमिंग एक करियर के रूप मे भी अपनाया जा रहा है ।   

 आइये सबसे पहले जाने गेमिंग लैपटॉप क्या है? नॉर्मल व गेमिंग लेपटॉप मे क्या अंतर है ?

सामान्य लैपटॉप कई तरह के हो सकते है , जैसे कॉलेज के लिए स्लिम और स्लीक लैपटॉप, रूटीन ऑफिस कार्यों के लिए लैपटॉप, टच लैपटॉप, टैबलेट जैसे लैपटॉप आदि। प्रत्येक का उपयोग अपने उद्देश्य के लिए किया जाता है।  सामान्य लैपटॉप की कीमत 10k से लेकर 80k INR या उससे अधिक कुछ भी हो सकती है,|

 यदि आप केवल वेब सर्फिंग, एमएस ऑफिस, फोटो एडिटिंग ,सोशल मिडिया आदि जैसे कार्य उद्देश्यों के लिए लैपटॉप का उपयोग करना चाहते हैं, तो सामान्य नोटबुक खरीदें क्योंकि इसमे बेहतर बैटरी लाइफ , पोर्टेबल और व्यस्त लोगों के लिए एकदम सही है।

 लेकिन हम गेमिंग के लिए सामान्य लैपटॉप का उपयोग नहीं कर सकते।

एक लैपटॉप जो heavy graphics, high end  गेम को कुशलतापूर्वक संभाल सकता है, को गेमिंग लैप टॉप कहा जाता है ।क्योकि गेमिंग करने से सिस्टम का ताप्मान काफी बध जाता है ,इस लैपटॉप मे दमदार कूलिंग पॉवर होती है ।

एक गेमिंग लैपटॉप सामान्य लैपटॉप से ​​बहुत अलग है।इनकी विशेषताएं निम्नानुसार है -

1.
   ये हाइ स्पीड होते है।

 2. गेमिंग लैपटॉप मे  विशेष रूप से कुशल प्रदर्शन के लिए कूलिंग सिस्टम और उच्च गति वाले प्रोसेसर डिजाइन किया है।

3.
गेमिंग लैपटॉप में हाइ एंड(High end)  ग्राफिक्स होते हैं लेकिन सामान्य लैपटॉप में एकीकृत ग्राफिक्स होते हैं।

4.
इनमे  बैकलिट आरबीजी कीबोर्ड, उच्च गुणवत्ता वाले डिस्प्ले, हैं।

5.
सामान्य लैपटॉप की तुलना में गेमिंग लैपटॉप महंगे होते है ।

6. इनमे ज्यादा बिजली खपत करने वाले प्रोसेसर होते हैं, इसलिए सामान्य नोटबुक की बैटरी लाइफ  की तुलना में कम बैटरी लाइफ  होती है।

Gaming Laptop के negative points (सामान्य लैपटॉप की तुलना मे ) –

 1. ये लैपटॉप महंगे होते है ।

2. इनकी battery life कम होती है ।

3. ये वजन मे भारी होते है ।

 



अब सवाल है कि  क्या ऑफिस कार्य और कोडिंग के उद्द्येश्य से गेमिंग लैपटॉप उपयोग मे लाये जा सकते है ?

इसका उत्तर है हां !!!

एक गेमिंग लैपटॉप को ओफिस कार्य के लिये उपयोग किया जा सकता है । विभिन्न कारणो से गेमिंग लैपटॉप काम के लिए सबसे अच्छे लैपटॉप हो सकते है ।

 यहाँ गेमिंग लैपटॉप के कुछ फायदे दिए गए हैं:


1. गति
(speed)-
गेमिंग लेप टॉप  मे प्रोसेसर स्पीड अधिक होती है और ये लगभग 5 सेकंड के समय मे बूट हो जाता है । । यह गति गेमिंग के लिए आवश्यक प्रोसेसर के कारण है। ऑफिस मीटींग या प्रेजेंटेशन के दौरान ये फीचर बहुत उपयोगी सिद्ध होता है

 गेमिंग कंप्यूटर नियमित कंप्यूटर की तुलना में एक बार में अधिक जानकारी संभाल सकते हैं । वीडियो संपादन के लिये यह विशेष रूप से अच्छा है ।

2. उपयोग में आसानी- एक गेमिंग कंप्यूटर पर
Microsoft ऑफिस, वेब ब्राउसर,ई-मेल सॉफ्टवेयर ,सभी तरह के सॉफ्टवेयर आसानी से चलते है । यह एक विंडोज  लैपटॉप की तरह ही काम करते है।!

3. उच्च गुणवत्ता के पार्ट्स-
चूँकि गेमिंग कंप्यूटर गेमिंग के लिए बनाए जाते हैं
, उनमे हाई एंड  गेम व ग्राफिक्स  को संभालने की क्षमता होती है । इस के अंदर के पार्ट्स  उच्च गुणवत्ता के होते है जो एक बेहतर विडियो, बेहतर ओडियो, अधिक मेमोरी और अधिक कुशल प्रोसेसर के साथ  बैटरी पावर का उपयोग करते हैं।इसीलिये इनमे   हार्डवेयर और प्रोसेसर सम्बंधी  समस्याएं कम होंगी।

4. गेमिंग कंप्यूटर टिकाउ(
long lasting) होते है और  लंबे समय तक चलते है-
गेमिंग लैपटॉप आज के नहीं बल्कि कल के कंप्यूटर प्रोग्राम और गेम्स के लिए बनाए गए हैं।अत: ये जल्दी आउटडेटेड नहीं होगा।
गेमिंग कंप्यूटर और नियमित लैपटॉप की तकनीक मे व्यापक अंतर है।

 5. बहु उपयोगी(versatile)

गेमिंग कंप्यूटर नियमित पीसी की तुलना में अधिक आसानी से अपडेट  होने में सक्षम हैं।  बस इसके पार्ट्स या कम्पोनेंट बदलने की  आवश्यकता होगी।
वैसे भी
, अगर आपके पास एक गेमिंग लैपटॉप है जो पांच साल पुराना है और आपको लगता है कि इसे उपग्रेड किया जाना चाहिये , तो आपको बस इसे कंप्यूटर स्टोर पर ले जा कर  और मौजूदा पार्ट को रिप्लेस(हिस्से को बदलने)  करना होगा । इस प्रकार,  पूरी तरह से नया कंप्यूटर खरीदने की तुलना में पैसे और समय की बचत होती है।

महंगे गेमिंग लेपटॉप – अधिक कीमत का औचित्य क्या ?
 

हर कोई गेमिंग लैपटॉप नहीं खरीदता है । कारण ?

गेमिंग लैपटॉप महंगे होते है ।  किसी भी चीज़ की उच्च कीमत को तर्कसंगत बनाना मुश्किल है ।औसतन, लोग हर चार साल में नए लैपटॉप खरीदते हैं। एक गेमिंग लैपटॉप इस से दोगुने समय के लिये चल जाता है  क्योंकि इसमे एडवांस (नई ) तकनीक का उपयोग किया गया है । इसे बार बार  अपग्रेड नही करना की आवश्यकता है ।
अत: अंत मे   यह कहना उचित होगा कि  गेमिग लेप टॉप  का ऑफिस कार्यो मे आसानी से उपयोग किया जा सकता है । ये ना केवल शक्तिशाली प्रोसेसर स्पीड के साथ काम करते है बल्कि कीफायती भी  सिद्ध होते है।

----------

अस्वीकरण: "sanhitaweb.com" वेब साइट पर दी गयी  जानकारी विभिन्न स्त्रोतो से संकलित  कर पाठको के लिये सरल शब्दो मे प्रस्तुत की गयी है। तथ्य एवं आकडो(Facts and Figures)  की जानकारियां पूर्ण सावधानी से सन्कलित की गयी है। तथापि पाठक वर्तमान, वास्तविक जानकारी हेतु सम्बंधित अधिकारिक वेब साइट से सत्यापित करना सुनिश्चित करें। )

--------------------------------------------------------------------------------------------------------