नेपाल भारत की यूपीआई प्रणाली को अपनाने वाला पहला देश होगा, नेपाल मे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI एनपीसीआई) डिजिटल अर्थव्यवस्था को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
एनपीसीआई की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL एनआईपीएल) ने सेवाएं प्रदान करने के लिए गेटवे पेमेंट्स सर्विस (जीपीएसGPS ) और MANAM Infotech (मनम इन्फोटेक )के साथ हाथ मिलाया है। जीपीएस नेपाल में अधिकृत भुगतान प्रणाली ऑपरेटर है।
मनम इन्फोटेक नेपाल में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI यूपीआई) तैनात करेगी। यह सहयोग नेपाल में बड़े स्टार पर डिजिटल ट्रांजेक्श न प्रणाली को स्थापित करेगा और पड़ोसी देश में इंटरऑपरेबल रीयल-टाइम पर्सन-टू-पर्सन (पी2पी) और पर्सन-टू-मर्चेंट (पी2एम) लेनदेन को बढ़ावा देगा।
नेपाल भारत के बाहर पहला देश होगा जिसने नकद लेनदेन के डिजिटलीकरण को चलाने वाले भुगतान प्लेटफॉर्म के रूप में यूपीआई को अपनाया है |